ख़ास है 20 जुलाई | Today in History

20 जुलाई 1969, वो तारीख जब नील आर्मस्ट्रांग ने पहली बार चांद पर कदम रखा और बताया कि कवियों की कल्पना से कितना अलग है चांद। 20 जुलाई 1927, वो तारीख जब देश में जन्मे जुबली कुमार यानी राजेंद्र कुमार, जिनकी 6-7 फिल्में एक साथ जुबली हिट हुआ करती थीं। 20 जुलाई 1950, जब एक ऐसे कलाकार का जन्म हुआ जिसने फिल्म निशांत से बॉलीवुड में कदम रखा और अपने अभिनय के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया कि नसीरुद्दीन शाह बन गए अभिनय के पर्याय।

इस ख़ास दिन की बात के साथ अब नज़र डालते हैं 20 जुलाई 2021 की अहम सुर्खियों पर।

अपोलो 11 की 52वीं वर्षगांठ आज
  • अपोलो 11 की 52वीं वर्षगांठ पर स्पेस टूरिजम के लिए खुल सकते हैं आज नए आयाम, अमेज़ान के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस समेत चार यात्री जाएंगे अंतरिक्षयात्रा पर, न्यू शेफर्ड कैप्सूल में बैठकर 11 मिनट में पूरी करेंगे यात्रा।
  • कोरोना पर प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, टीकाकरण पर चर्चा।
  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, जेपी नड्डा से मिले स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल।
  • मॉनसून सत्र- स्नूपगेट पर कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस।
  • मणिपुर- कांग्रेस के 8 विधायक आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल।
  • पटना- बकरीद पर घर पर ही नमाज पढ़ने का प्रशासन ने दिया आदेश।
  • उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल में फटे बादल, तीन लोगों की मौत।
  • लखनऊ- 29 अस्पतालों को नोटिस, बिना डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे अस्पताल।
  • एंबुलेंस मामला- मुख्तार अंसारी ने माफिया बृजेश सिंह को बताया दाउद का सहयोगी।
  • दिल्ली- विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने का सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान।
  • दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी के साथ मुंबई में रेड अलर्ट जारी।
  • मुंबई- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार, आरोप साबित होने पर पांच से सात साल की सज़ा और दस लाख रुपए का हो सकता है जुर्माना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *