अमित शाह बोले- सिंधु बॉर्डर नहीं, बुराड़ी आओ तो करेंगे बात, गरजे किसान- गुंडागर्दी है क्या? | TOP ten news

29 नवम्बर 2020 | आज की सुर्खियां

1. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, पांच जवान घायल।
2. प्रदर्शन कर रहे किसानों से गृहमंत्री अमित शाह की अपील, ‘सड़क पर न करें प्रदर्शन’।
3. अमित शाह की अपील पर किसानों का जवाब, बातचीत के लिए कंडीशन लगाना सही नहीं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये गुंडागर्दी वाली बात है क्या…कि वहां पर आओगे तभी बात होगी। राकेश टिकैत ने कहा कि आखिर किसान यहां क्यों आए हैं, क्योंकि उन्हें समस्या है, कभी यहां आए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार बात करे।
4. जुलाई 2021 तक कोरोना वैक्सीन की 40 करोड़ की डोज़ खरीद सकती है सरकार, SII के सीईओ अदार पूनावाला ने दी जानकारी। अदार बोले- फिलहाल सरकार के साथ नहीं हुआ है कोई करार।
5. दिल्ली- सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मी करेंगे 31 दिसंबर तक घर से काम, एलजी ने लगायी मुहर, ग्रेड वन और ऊपरी रैंक के अधिकारियों पर लागू नहीं होगा नियम, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला।
6. राजस्थान के प्राइवेट अस्पताल और लैब में कोरोना जांच अब 800 रुपए में होगी।
7. 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, घाटों पर जलेंगे 11 लाख दीप, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के हंडिया (प्रयागराज)- राजतालाब (वाराणसी) की छह-लेन चौड़ीकरण परियोजना को करेंगे राष्ट्र के नाम समर्पित।
8. 2 दिसंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे सुशील मोदी, रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई है सीट।
9. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों में संक्रमण, कानपुर के हैलट अस्पताल से दिल्ली के एम्स की गईं रेफर।
10. 30 नवंबर को लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, दोपहर 1:04 बजे से शाम 5:22 मिनट तक रहेगा असर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *