पहली तारीख ने दी दोहरी खुशी, उम्मीद से भरा 2 अगस्त, नो किसिंग ज़ोन समेत 2 जुलाई 2021 की अहम सुर्खियां।

ओलंपिक

  • स्टार शटलर सिंधु ने रचा इतिहास, चीन की हेन बिंग जियाओ का हराकर ब्रॉंज मेडल किया अपने नाम। ओवरऑल ओलंपिक बैडमिंटन में भारत को तीसरा पदक, इससे पहले साल 2012 लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल ने जीता कांस्य पदक, साल 2016 में पीवी सिंधु ने जीता था कांस्य पदक।
  • 49 साल बाद पूरा हुआ भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सपना, यूके को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा।
  • एक और मेडल की उम्मीद के साथ देश भर की निगाहें कमलप्रीत पर, डिस्कस थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत उतरेंगी मैदान में।

सुर्खियां

  • उज्जैन- सावन के दूसरे सोमवार पर बिना श्रद्धालुओं के हुई भस्म आरती, कोरोना के चलते लिया गया फैसला।
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 – किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बसपा, अकेले लड़ेगी चुनाव, सतीश मिश्रा ने किया ऐलान।
  • गुजरात- तीन अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। बीते साल कोरोना में शुरु हुई योजना का मिल रहा है 80 करोड़ जनता को लाभ।
  • असम- सीएम हिमंता ने दिया मिजोरम के राज्यसभा सांसद के खिलाफ केस वापस लेने का आदेश।
  • यूपी- मोहर्रम को लेकर जारी गाइडलाइन पर शिया धर्मगुरुओं ने जतायी नाराज़गी।
  • यूपी – बांदा में भारी बारिश से बह गई नेशनल हाईवे की सड़क, NH -232 पर यातायात बंद।
  • छत्तीसगढ़- आज से खुलेंगे दसवीं और बारहवीं के स्कूल।
  • जम्मू- कश्मीर- सांबा में आर्मी कैंप के पास दिखे चार संदिग्ध ड्रोन।
  • देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का ढांचा बन कर तैयार, खड़े किए जा रहे हैं 13 बड़े पिलर।
  • दिल्ली- 6 अगस्त को होगा दिल्ली मेट्रो का विस्तार, ग्रे लाइन को हरी झंडी, नज़फगढ़ ढास बस स्टैंड और पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी –मयूर विहार पॉकेट कॉरिडोर पर होगा मेट्रो का सफर शुरु।
  • महाराष्ट्र- मुंबई के बोरीवली में सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के लोगों ने लगाया नो किसिंग ज़ोन का बोर्ड, कपल्स की हरकतों से थे परेशान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *