आंकड़ों के जादूगर से लेकर मास्टर ब्लास्टर के नाम दर्ज 29 जून

भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद पी.सी.महालनोबिस, जिन्हें आंकड़ों का जादूगर कहा जाता है, उनका जन्म 29 जून, 1893 को कोलकाता में हुआ। भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना करने वाले पी.सी महालनोबिस को दूसरी पंचवर्षीय योजना के मसौदे के लिए ख़ास तौर पर पहचान मिली। उनकी जयंती यानी 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

तो वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 29 जून 2007 को वन डे क्रिकेट में पंद्रह हजार रन पूरे किए।

1888 में शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिग जब की गई तो वो तारीख भी 29 जून ही थी।

वैसे तो बहुत सी घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज है। पर आइए अब नज़र डालते हैं 29 जून 2021 की कुछ अहम सुर्खियों पर।

  • पंजाब की सियासत में दाव पेंच का खेल जारी, राहुल गांधी- प्रियंका गांधी और सिद्धू की सियासी मुलाकात आज।
  • ऑनलाइन एजुकेशन मसला- राहुल गांधी ने लिखा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र।
  • बिहार- सहरसा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत।
  • राजस्थान- भीलवाड़ा में खदान के नीचे दबे मजदूर, दो की मौत।
  • जौनपुर- डी-33 गैंग की धमकी ने उड़ायी पुलिस प्रशासन की नींद, थाने के बोर्ड और गेट पर चिपकाया नोटिस, लिखा- सड़क बनवा दो, वरना उड़ा देंगे सुरेरी थाना।
  • राजस्थान- अलवर ज़िले के मालाखेड़ा में गौ तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक जवान घायल, पांच तस्कर गिरफ्तार।
  • कथावाचक बने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत मामले पर लिया यू टर्न, बोले- मैंने कभी नहीं कहा कि सुशांत का मर्डर हुआ। रिया चक्रवर्ती पर टिप्पणी के बाद उठे बवाल के बाद मांगी माफी।
  • सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर संसदीय समिति की बैठक आज, Google और Facebook को समन।
  • ट्विटर पर भारत के गलत नक्शे का मामला- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने वाले नक्शे को ट्विटर ने अपने करियर पेज Tweep Life सेक्शन से हटाया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *