Corona | 24 घंटे में 4 लाख नए मामले सामने आए

7 मई 2021 | आज की बड़ी खबरें

  1. लखनऊ- धारा 144 की अवधि 5 जून तक बढ़ाई गई।
  2. असम- 133 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डिब्रूगढ़ में ज़ालोनी चाय एस्टेट बंद।
  3. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वालों को 14 दिन रहना होगा क्वारन्टाइन, कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार का अहम फैसला।
  4. वाराणसी- कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही और मरीजों की शिकायत के बाद बीएचयू अस्पताल के एमएस ने दिया इस्तीफा।
  5. बंगाल- टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर।
  6. बंगाल- बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती और दिलीप घोष के खिलाफ टीएमसी ने दर्ज करायी शिकायत, हिंसा भड़काने का आरोप।
  7. ग्वालियर- रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहे एमपी गवर्नमेंट के स्टेट प्लेन की क्रैश लैंडिंग, पायलट और इंजेक्शन सुरक्षित।
  8. भारत में गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 433 नए मामले सामने आए। वहीं, 3920 लोगों की मौत हो गई।
  9. रायबरेली— सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का कोरोना की में आने से निधन हो गया।
  10. मध्य प्रदेश— निवाड़ी गांव में एक संक्रमित शख्स ने शादी समारोह में घूम—घूमकर फोटो खिंचाई। उसकी वजह से 30 लोग पॉजिटिव हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *