इतिहास के झरोखों से स्पेशल 26 | TODAY in HISTORY

लोकतंत्र के इतिहास में 26 मई ने ख़ुद को ख़ास अंदाज़ में दर्ज किया है। अब आप जानना चाहेंगे कैसे तो हम आपको वो भी बता देते हैं। साल 2014 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के साथ नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री शपथ ली थी। और इसके ठीक पांच साल बाद एक बार फिर शानदार जीत दर्ज कर बीजेपी सत्ता में बनी रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभाली। साल 2014 में शपथ ग्रहण की तारीख 26 थी और साल 2019 में दोबारा पीएम बनने की तारीख भी थी 26, तो इस तरह 26 मई बनी स्पेशल 26.

इसके अलावा भी कुछ घटनाएं हैं जो 26 मई के दिन घटित हुईं और इतिहास के पन्नों में दर्ज हुईं।

  • 1739- मुगल सम्राट मोहम्मद शाह ने ईरान के नादिर शाह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके बाद अफगानिस्तान भारत से अलग हुआ। इससे पहले अफगानिस्तान भारत का ही हिस्सा था।
  • 1822- नॉर्वे के गिरिजाघर में लगी आग में 122 लोगों की मौत।
  • 1957- मुंबई में जनता बीमा पॉलिसी की शुरुआत।
  • 1969- अपोलो 10 के अंतरिक्ष यात्री वापस लौटे।
  • 1999- इसरो ने तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में स्थापित किया, ये भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के उपग्रह थे।
    1999- सौरव गांगुली और राहुल द्रविण ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 318 रन की भागीदार की विश्व रिकॉर्ड बनाया। ये मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया।

तो ये हैं वो चंद घटनाएं जो 26 मई को बनाती हैं स्पेशल 26. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर ज़रुर कीजिए। हम आपके हर तारीख में घटित ऐतिहासिक घटनाओं से रुबरु कराते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *