ओवैसी का चैलेंज योगी को मंजूर, समेत 4 जुलाई 2021 की सुर्खियां | NEWS update

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव है। ऐसे में सभी सियासी दल देश की सियासत तय करने वाले इस प्रदेश पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। ऑल इंडिया इत्‍तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘इंशाअल्ला हम योगी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे और मेहनत करेंगे तो सबकुछ होगा इंशाअल्ला… मगर हमारी कोशिश यही है कि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार ना बने।’
इस वीडियो पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चैलेंज मंजूर है। योगी ने कहा, ओवैसी देश के बड़े नेता हैं। अगर उन्‍होंने चुनौती दी है तो हम स्‍वीकार करते हैं। बीजेपी यूपी में 300 से ज्‍यादा सीटें लाएगी।

आज की बड़ी ख़बरों पर एक नज़र… | 4 July 2021 News

• यूपी ज़िला पंचायत चुनाव 2021- 75 में से 67 सीटों पर खिला कमल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई।
• उत्तराखंड- नए सीएम पुष्कर सिंह धामी शाम पांच बजे लेंगे शपथ, भावुक होकर मां बोलीं- लोग कहते थे कि एक दिन बेटा सीएम बनेगा, वो दिन आ गया।
• दिल्ली मुंबई कॉरिडोर- मुआवज़ा लेने के बाद भी ज़मीन खाली न करने का मामला, किसानों की ज़मीन पर चला बुलडोज़र।
• जम्मू- पुलवामा मुठभेड़ में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद हवलदार काशीराय बम्मनल्ली को सेना ने दी श्रद्धांजलि, मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर।
• आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम की सराहना, लेकिन ट्विटर के खिलाफ एक और मामले में केस दर्ज।
• दिल्ली- दंगों के दौरान डीसीपी रहे वेद प्रकाश सूर्या ने भेजा गैलेंट्री के लिए आवेदन।
• दिल्ली- बवाना में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर पर नाबालिग से रेप का आरोप, आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार।
• वाराणसी- बर्थडे मनाने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए बेटे ने लगाई गंगा में छलांग, पिता भी बेटे को बचाने के लिए गंगा में कूदे, पिता को नाविकों ने बचाया, बेटे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम।
• नोएडा- बदमाशों ने लूटी व्यवसायी से बीएमडब्ल्यू, जांच में जुटी पुलिस।
• नोएडा- 2016 के लियो पैरालंपिक में कांस्य जीतने वाले वरुण भाटी टोक्यो ओलंपिक में होंगे शामिल, परिवार में खुशी का माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *