कोरोना का एग्ज़ाम पर असर, आईटी रुल्स पर विवाद, डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम विवाद समेत 6 जून 2021 की अहम सुर्खियां।

6 जून 2021 की ख़बरें | 6 June 2021 important News

  • डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम विवाद- केंद्र सरकार ने कहा, हमें योजना से कोई आपत्ति नहीं, हमने सिर्फ नियम बनाए, जैसे चाहें वैसे राशन पहुंचाए, हमने सिर्फ दिल्ली सरकार को नियम बताए, हम अतिरिक्त राशन देने को भी हैं तैयार।
  • तमिलनाडु- कोरोना की वजह से रद्द हुईं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा।
  • कोरोना के मद्देनज़र पोस्टपोन हुआ सीए फाउंडेशन का एग्ज़ाम, अब 24 जुलाई को होगी परीक्षा।
  • नए आईटी रुल्स पर विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की चेतावनी, बोले- सभी को नियमों के दायरे में रहकर करना होगा काम।
  • ज़हरीली शराब मामला- 25 हजार का इनामी बदमाश अलीगढ़ से गिरफ्तार, शराब से जुड़े अपराधियों की अब तक 5 करोड़ की संपत्ति जब्त।
  • यूपी- बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम की 25 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क।
  • सूरत- पुलिस से बचने के लिए एक आरोपी ने बढ़ाया 60 किलो वज़न, तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार, साल 2018 में जानलेवा हमले का है आरोपी।
  • कम नहीं हो रही रेप के आरोपी एक्टर पर्ल पुरी की मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गे नाबालिग के साथ रेप के आरोपी पर्ल ।
  • पेरिस- फ्रैंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *