न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत मायूस | NEWS UPDATE

24 जून 1974, इतिहास के पन्नों में दर्ज वो तारीख जब लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया 42 रनों पर सिमट गई थी। तो वहीं 24 जून 2010 वो तारीख है जब विंबलडन के इतिहास में सबसे लंबा मैच 11 घंटे 5 मिनट तक चला। और आज 24 जून 2021 यानी वो तारीख जब लिखना पड़ रहा है कि WTC में हार के साथ करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का सपना टूट गया। टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने WTC ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया और इसी के साथ टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना टूट गया और न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली ट्रॉफी हासिल कर इतिहास रच दिया।

आइए अब नज़र डालते हैं 24 जून 2021 की अहम ख़बरों पर एक नज़र।

  • कश्मीर के कई बड़े नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली बैठक से पहले घाटी के नेताओं से अजमेर शरीफ के दीवान की अपील- 370 भूल जाइए, सरकार के साथ काम कीजिए।
  • मध्यप्रदेश- उज्जैन में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि, अब तक पांच मामले आए सामने।
  • मध्य प्रदेश- एक बार फिर बना वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड, एक दिन में ग्यारह लाख लोगों ने लगवायी वैक्सीन।
  • नोएडा- डीएम ने दिए लोक अदालत लगाने के आदेश, 10 जुलाई को लगेगी लोक अदालत।
  • बरेली- दरगाह हजरत आला की अपील, मुसलमान बिना बैंड बाजे और फिज़ूलखर्ची के करें शादी।
  • यूपी- मुख्तार अंसारी पर प्रशासन का कसता शिकंजा, मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की 31 लाख की ऑडी जब्त, पहले भी कुर्क की गई है संपत्ति।
  • यूपी- मुजफ्फरनगर में सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर तीन लड़कियों से की शादी, पुलिस ने दर्ज किया मामला।
  • ई कॉमर्स कंपनियों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत- नहीं लगेगी सेल पर रोक।
  • वारेन बफेट ने गेट्स फाउंडेशन से दिया इस्तीफा, अपनी आधी संपत्ति भी की दान।
  • न्यूयॉर्क- एंटीवायरस कंपनी मैकेफी के फाउंडर मैकेफी ने जेल में लगायी फांसी, 75 साल के मैकेफी पर था टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *