वेलडन इंडिया

21 जून को वैक्सीन फॉर ऑल कैंपेन के तहत 84 लाख लोगों ने टीका लगवाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – वेलडन इंडिया। केंद्र सरकार देश के हर नागरिक को अब मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करा रही है, जिस बाबत कुछ दिन पहले ही घोषणा की गई थी। आपका बता दें कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन से 75 फीसदी खुद खरीदने का फैसला किया है जबकि 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदी जा सकेगी।

और अब 22 जून 2021 की अहम ख़बरों पर डालते हैं एक नज़र।

  • वाराणसी- 23 जून 2021 से खुलेगी सर सुंदर लाल चिकित्सालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओपीडी।
  • नोएडा- अथॉरिटी ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्दांजलि देने वाले पोस्टर में लगाई फरहान अख्तर की तस्वीर, फोटो वायरल होने पर तुरंत हटे पोस्टर।
  • हरिद्वार- कुंभ 2021 में कोरोना जांच में फर्जीवाड़े का मामला, एसआईटी ने मामले के आरोपी मैक्स कॉरपोरेशन, डॉक्टर लालचंदानी और नलवा लैब्स को भेजा नोटिस, बुधवार और गुरुवार को रखना होगा अपना पक्ष।
  • वाराणसी- कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील के बाद लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मास्क और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल नहीं आया नज़र, घातक हो सकती है लापरवाही।
  • लोहरदगा- नक्सलियों की ओर से प्लांट किए बम से गई पचास साल के शख्स की जान, परिवार को नहीं मिली मदद, पुलिस ने साधी चुप्पी।
  • गुरुग्राम- 19 साल के युवक की पीट पीटकर हत्या, नाबालिग से प्यार का मामला।
  • सोनीपत- कालूपुर गांव की हॉकी खिलाड़ी निशा का चयन ओलंपिक जाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ, निशा की उपलब्धि पर गांव में खुशी की माहौल। 
  • मथुरा- अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने किए बांके बिहारी के दर्शन, परिवार के साथ भक्ति में लीन दिखीं साइना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *