HAPPY BIRTHDAY हंसगुल्ली

अपनी लल्ली आज 36 की हो गई। क्या हुआ? नहीं समझे कि आखिर ये हंसगुल्ली, लल्ली किसे बुला रही हूं मैं? अरे मैं बात कर रही हूं वन एंड ओनली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की। जो लल्ली बनकर आएं, तितली या भारती बनकर आएं या फिर बुआ बनकर, काम एक ही होता है हंसाना, हंसाना और इतना हंसाना कि हमने उनका नाम ही हंसगुल्ली रख दिया।

अपनी भारती की कॉमिक टाइमिंग, उनके दिलचस्प अंदाज़ के बारे में तो सभी जानते हैं, पर आज हम उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ख़ास बातें आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

  • अमृतसर में जन्मी भारती तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं और मात्र दो साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया ।
  • भारती की मां ने लोगों के घरों में काम करके अपने बच्चों की परवरिश की। (ये बात आप सभी के लिए जाननी इसलिए भी ज़रुरी है ताकि आप समझ सकें, कि अभावों की गलियों से निकलकर चमकता सितारा बनी है अपनी भारती, वो उदास हुई पर हताश नहीं।)
  • भारती नेशनल लेवल की शूटर भी रह चुकी हैं और गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी हैं।
  • इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भारती तमाम कॉमेडी शोज़ के साथ खतरों के खिलाड़ी और कुछ फिल्मों में भी नज़र आईं।
  • भारती हिंदी के साथ साथ पंजाबी और कन्नड़ फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं।
  • साल 2017 में उन्होंने अपने लव पार्टनर को लाइफ पार्टनर बनाया और हर्ष लिम्बिचिया से शादी की।
  • हर्ष कॉमेडी सर्कस की स्क्रिप्ट लिख रहे थे और उसी दौरान भारती और हर्ष दोनों एक दूसरे के करीब आए और सात साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली।
  • हर्ष गुजराती हैं और भारती पंजाबी। इश्क का फ्यूज़न पूरी तरह इस जोड़ी में दिखता है। दोनों एक साथ नच बलिए में नज़र आए और उसके बाद खतरों के खिलाड़ी में।
भारती का हंसी की फुलझड़ियों और ज़िंदगी से भरपूर ये सफर ऐसे ही हंसते, खिलखिलाते चलता रहे, इसी विश के साथ टीम Unbiased India की तरफ से हैप्पी वाला बर्थडे लल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *