सुपरमून स्ट्रॉबेरी मून

गुरुवार को दुनिया के कई हिस्सों में सुपरमून स्ट्रॉबेरीमून का नज़ारा दिखा, जिसकी तस्वीरें नासा (NASA)  की तरफ से जारी की गई हैं। ये मौसम स्ट्रॉबेरी फसलों के कटने का होता है इसलिए इस समय के फुलमून को नाम दिया गया सुपरमून स्ट्रॉबेरी मून। नासा की तरफ से बताया गया कि उत्तरी अमेरिका के एल्गोनक्विन आदिवासियों (Algonquin Tribes) ने इसका नाम स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) रखा था. क्योंकि इसी समय उत्तरी अमेरिका में स्ट्रॉबेरी काटने का समय होता है। इसे हॉट मून (Hot moon), हनी मून (Honey moon) और रोज़ मून (Rose moon) भी कहा जाता है।

और अब एक नज़र 25 जून 2021 की अहम ख़बरों पर।

  • यूपी- मंत्री नंद गोपाल पर हुए हमले के मामले में हाईकोर्ट ने ज़मानत का कैंसिलेशन नोटिस किया जारी, विजय मिश्रा को जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय, 26 अगस्त को होगी अगली सुनवाई।
  • बिहार- वैक्सीन न लगवाने वाले विधायकों को नहीं मिलेगा विधानसभा में प्रवेश, स्पीकर का आदेश।
  • लखनऊ- सांसदों के लेटरपेड के ज़रिए रेल टिकट कन्फर्म कराकर पैसे लेने का मामला आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार।
  • नोएडा- माफियाओं के खिलाफ एक्शन में पुलिस, दो महिला गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क।
  • दिल्ली- प्राइवेट स्कूल के टीचर ने की खुदकुशी, पिछले दो साल से सैलेरी न मिलने से परेशान थे अनूप।
  • वाराणसी- मनचलों का बढ़ा आतंक, तीन लड़कों ने कहीं काटे महिला के बाल तो कहीं काट लिये गाल, पुलिस ने दर्ज किया मामला।  
  • वाराणसी- सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों को मिलेगा ख़ास तोहफा, नहीं लगेगी लंबी कतारें, भव्य होंगे दर्शन, कॉरिडोर का काम तेज़ी से जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *