आज ही के दिन गीत श्रीराम सेठी ने विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती थी

जब भी 7 अगस्त का ज़िक्र आता है, ज़ेहन में 1985 का वो दिन ताज़ा हो जाता है जब गीत श्रीराम सेठी ने विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में खिताबी जीत हासिल की थी। आठ घंटे तक चले इस मैच में गीत सेठी ने ऑस्ट्रेलिया के बॉब मार्शल को हराया था। तो आइए आज आपको गीत सेठी की ज़िंदगी के उन पन्नों से रुबरु कराते हैं जहां दर्ज हैं गीत की जीत के किस्से।

  • 17 अप्रैल 1961 को दिल्ली में जन्मे गीत सेठी को बिलियर्ड्स और स्नूकर का मास्टर कहा जाता है।
  • गीत सेठी ने मात्र 14 साल की उम्र से बिलियर्ड्स खेलना शुरु किया।
  • 1979 में गीत सेठी ने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों ही खेलों में जूनियर टाइटल जीता।
  • गीत सेठी 9 बार विश्व बिलियर्ड्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
  • 1992 में विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में थ्री पाट नियम के अंतर्गत 1276 का ब्रेक बनाकर गीत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
  • स्नूकर में सबसे ज्यादा 147 ब्रेक बनाने वाले पहले अमेच्योर खिलाड़ी के रूप में गीत का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है।
  • 1986 में गीत सेठी को पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया।
  • 1992- 1993 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न से नवाज़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *