SRK@28 दीवाना बना किंग खान

साल 1992 में छोटे परदे का फौजी बड़े परदे पर दीवाना बनकर आया। और लाखों करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना गया। उसकी हर फिल्म में लोग उसके साथ हंसने, रोने लगे। उसके अंदाज़ में मोहब्बत के फ़साने सुनाने लगे। और बस वो बन गया बॉलीवुड का किंग खान। पर शाहरुख खान से दीवाना और दीवाना से किंग खान तक के सफर में 28 साल गुज़र गए। 25 जून 2020 को शाहरुख की फिल्म दीवाना ने 28 साल पूरे कर लिए। 
.... तो आइए आपको बादशाह की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं।
  • शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो विभाजन से पहले पेशावर के किस्सा कहानी बाज़ार से दिल्ली आए थे। जबकि उनकी मां लतीफा फातिमा रावलपिंडी से आई थीं। शाहरुख की एक बहन का नाम शहनाज़ है जिन्हें वो प्यार से लालारुख बुलाते हैं।
  • बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख ने दीवाना से पहले साल 1991 में ‘दिल आशना है’ मूवी साइन की थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी रीलीज़ टल गई और शाहरुख की डेब्यू फिल्म बनी दीवाना। इसके लिए शाहरुख को बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला।
  • 1992 में बड़े परदे पर एंट्री के साथ शाहरुख की चार फिल्में बैक टू बैक आईं, 25 जून को दीवाना, 8 जुलाई चमत्कार, 13 नवंबर राजू बन गया जैंटलमैन और 25 दिसंबर को दिल आशना है।
  • शाहरुख खान ने अब तक 72 हिंदी फिल्मों में काम किया है।
  • साल 2005 में किंग खान को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
  • शाहरुख खान और दिलीप कुमार दो ही ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने आठ बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है।
  • किंग खान ने अपने करियर के शुरुआती दौर में नेगेटिव रोल भी निभाए जिनसे उन्हें एक अलग पहचान मिली। इन फिल्मों में डर, अंजाम और बाजीगर जैसी फिल्में शामिल हैं।
  • वेल्थ रिसर्च फर्म वेल्थ एक्स के मुताबिक किंग खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 4000 करोड़ आंकी गई है।
  • शाहरुख ने अपने दौर की हर हीरोइन के साथ काम किया, लेकिन जूही चावला के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट साबित हुई। दोनों ने एक साथ राजू बन गया जेंटलमेन, यस बॉस, डर जैसी फिल्मों में काम किया।
  • जूही चावला के अलावा शाहरुख के साथ काजोल की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला। दोनों ने एक साथ कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं, जिनमें बाज़ीगर, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी ग़म जैसी फिल्में शामिल हैं। इन दोनों की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आती है।
  • रील लाइफ में रोमांस के बादशाह शाहरुख की रीयल लाइफ में भी लव बॉन्डिंग बेहद अलग नज़र आई। बहुत कम लोग जानते हैं कि गौरी के साथ उन्होंने तीन बार शादी की थी। हालांकि इस रिलेशनशिप को शादी की डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए ख़ासी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि गौरी हिंदू हैं और शाहरुख मुस्लिम। दोनों के पैरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं थे इसलिए दोनों ने 26 अगस्त 1991 को कोर्ट मैरिज की, इसके बाद दोनों का निकाह हुआ और फिर 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति रिवाज़ के साथ दोनों की शादी हुई। दोनों के तीन बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम।
  • क्या आप जानते हैं कि किंग खान एक रात के लिए लॉकअप में भी रह चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि एक मैगजीन में छपे लेख से वे काफी नाराज़ हुए थे, जिसके बाद उन्होंने मैगजीन के दफ्तर जाकर वहां के एडिटर के साथ गाली गलौच की। जिसके बाद एडिटर की शिकायत पर शाहरुख को एक रात हवालात में बितानी पड़ी।
  • एक वक्त पर शाहरुख को कॉमिक्स पढ़ने का इतना शौक था कि वे दोस्तों से रुपए उधार लेकर कॉमिक्स खरीदा करते थे।
  • शाहरुख खान आईपीएल की केकेआर के सह मालिक हैं। आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख का विवादों से कई बार पाला पड़ा। यहां तक कि एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में उनकी एंट्री पर पाबंदी तक लगा दी थी।
  • फराह खान के पति शिरीष कुंदर के साथ शारीरिक हिंसा का आरोप भी शाहरुख पर लग चुका है। इस विवाद को खत्म कराने के लिए साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला उनके घर मन्नत पहुंचे और दोनों की सुलह कराई।
  • साल 2009 में शाहरुख को उनके नाम में खान की वजह से दो घंटे तक न्यू जर्सी के न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया। हालांकि राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया।
  • संगीतकार और गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार शाहरुख पर आरोप लगाया कि उन्हें उनके गानों के लिए मैं हूं न और ओम शांति ओम में ठीक क्रेडिट नहीं मिला, जिसके बाद किंग खान ने जवाब दिया कि हैरानी वाली बात है कि जो भी मेरे साथ काम नहीं करता, वो हिट हो जाता है।
  • जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सिगरेट पीने पर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
  • आमिर खान ने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रख दिया था, जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया।
  • हाल ही में ट्विटर टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शाहरुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है जिसके बाद कुछ राजनेताओं ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए पाक जाने की नसीहत दी थी।
खैर, 
बात बस इतनी सी है कि रोमांस किंग को फैंस से जितना प्यार मिलता है, उतना ही उनका पाला विवादों से भी पड़ता है। पर जो भी हो किंग तो एक ही होता है और बॉलीवुड के किंग खान हैं शाहरुख खान। टीम Unbiased India की तरफ से करियर के 28 बसंत पार करने पर Congratulations.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *