कश्मीरी पिता, ब्रिटिश मां की बेटी कटरीना का हर तरफ जलवा | Katrina Kaif Birthday

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसका जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ, जिसके पिता कश्मीरी मूल के हैं तो मां ब्रिटिश मूल की। जिसके अंदाज के फैंस दीवाने हैं तो स्टार भी मुरीद। जो आज ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में बनी हुई है। जी हां, वह अभिनेत्री कोई और नहीं, कटरीना कैफ हैं, जो आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।

Kaitrina kaif birthday
कटरीना कैफ

… तो आइए, कटरीना के बारे में आपको बताते हैं वो बातें, जिससे शायद आप अनजान हैं।

  • बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था।
  • कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के हैं तो मां सुजैन टरकोटे ब्रिटिश मूल की।
  • कटरीना कैफ की छह बहनें हैं— स्टेफीन, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया और ईजाबेल। एक भाई भी है, जिसका नाम माइकल है।
  • कटरीना के पैरंट्स का तलाक हो चुका है और उनका अधिकतर समय मां के साथ गुजरा है।
  • कटरीना जब आठ वर्ष की थीं तब फ्रांस चली गई थीं। वह बाद में स्विट्जरलैंड, पोलैंड, जर्मनी और बेल्जियम सहित कई देशों में रहीं। कटरीना ने लंदन में इंजीनियरिंग की शुरुआत की लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया।
  • कटरीना को माॅडलिंग का काफी शौक था। स्कूली दिनों के दौरान ही उन्होंने माॅडलिंग शुरु कर दी थी। पहली बार 14 साल की उम्र में वह माॅडल बनी थीं।
  • फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने कटरीना कैफ को लंदन में एक फैशन शो में देखा और उन्हें 2003 में अपनी पहली फिल्म ‘बूम’ में कास्ट किया।
  • कटरीना अपनी डेब्यू फिल्म से पहले चार लाख रुपये लेकर भारत आई थीं और आज करोड़ों की मालकिन हैं।
  • फिल्म बूम की प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने कटरीना का नाम बदलकर कटरीना काजी कर दिया था। लेकिन, बाद में कटरीना ने खुद अपना नाम बदल लिया और पिता का सरनेम लगा दिया। इस तरह वह कटरीना कैफ हो गईं।
  • कटरीना की डेब्यू फिल्म बूम फ्लॉप होने के बाद उन्हें ​जल्दी फिल्में नहीं मिल रही थीं। कहा जाता है कि महेश भट्ट ने फिल्म ‘साया’ के लिए जॉन अब्राहम के साथ कटरीना को साइन किया था। मगर कटरीना की खराब हिंदी के कारण यह रोल तारा शर्मा को दे दिया था।
  • कटरीना को राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘सरकार’ में छोटा रोल दिया तो सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में वह साइड रोल में दिखीं। लेकिन, वही कटरीना बाद में बॉलीवुड पर छा गईं और हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, अपने, पार्टनर, वेलकम, रेस, सिंह इज किंग, न्यू यॉर्क, अजब प्रेम की गजब कहानी, दे दना दन, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक था टाइगर, बैंग बैंग, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।
  • कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जल्द ही रीलीज होगी। इसके अलावा कटरीना ‘फोन भूत’ और ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *