BIRTH ANNIVERSARY | अमृत से अल्फ़ाज़ों वाली अमृता
31 अगस्त 1919 को पंजाब के गुजरांवाला में एक बच्ची ने जन्म लिया। जिसने बचपन से ही अपने लिए कल्पनाओं की एक अलग दुनिया बसा ली थी। जहां अहसासों की खुशबू थी और शब्दों का बसेरा था। पर तब किसी ने नहीं सोचा था कि उनके शब्द तमाम लोगों की ज़िंदगी के किस्सों और चाहतों