कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे में कोविड से जुड़े अपडेट पर हर किसी की नजर है। आइए देखते हैं कि आज क्या हालात हैं!
- इंडोनेशिया बना एशिया में कोरोना का हॉटस्पॉट, सामने आए 54 हजार मामले।
- दिल्ली- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण लाजपतनगर की गढ़ी मार्केट 16 जुलाई तक की गई बंद।
- दिल्ली- 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमण दर 0.1 फीसदी।
- भारत में कोरोना के 38,792 नए केस, पिछले 24 घंटे में 624 लोगों की मौत।
- बीते 24 घंटे में देश में किया गया 19 लाख से अधिक लोगों की कोविड जांच।
- असम- कोरोना के 20284 मामले एक्टिव, पिछले 24 घंटे में गई 23 लोगों की जान।