Top 10 news| रामलला मंदिर के पुजारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

  1. अयोध्या में रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। बता दें कि 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री अयोध्या आने वाले हैं।
  2. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि बाबरी विध्वंस का ढांचा गिराए जाने के समय उन्होंने गोली चलाने का आदेश नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे माथे पर किसी भी कारसेवकों की जान लेने का आरोप नहीं है।
  3. देश में आज कोरोना के 52,123 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण मामलों की संख्या 15,83,792 हो गई है।
  4. दिल्ली की एक अदालत ने 20 साल पुराने रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली और उनके दो अन्य सहयोगियों को चार साल की कैद की सजा सुनाई है। बता दें कि तहलका न्यूज पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन में इस भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था।
  5. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। उधर, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है।
  6. मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
  7. राजस्‍थान में 14 अगस्‍त को विधानसभा सत्र बुलाया जाना है। ऐसे में हरियाणा में डेरा डाले सचिन पायलट खेमे के 18 विधायकों ने जयपुर लौटने के लिए सुरक्षा की मांग की है ताकि वे सत्र में भाग ले सकें।
  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के उनके समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ ने मिलकर आज मॉरिशस में सुप्रीम कोर्ट की नई इमारत का उद्घाटन किया। मॉरिशस में इस इमारत का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है।
  9. दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतें कम करने के लिए वैट को 30 फीसदी घटा दिया है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये हो जाएगी।
  10. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रहे कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। बता दें कि कफील खान पर योगी सरकार ने रासुका लगा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *