रीयल लाइफ के हर मोमेंट को रील में बदलने वाले बॉलीवुड ने टीचर्स और स्टूडेन्ट्स को लेकर भी काफी फिल्में बनायी हैं। तो आइए शिक्षक दिवस पर आपको ऐसी ही कुछ ख़ास फिल्मों के बारे में बताया जाए।
सर (SIR)- 1993 में आई फिल्म सर में नसीरुद्दीन शाह,पूजा भट्ट कुणाल खेमू और अतुल अग्निहोत्री नज़र आए। सुर (Sur)- साल 2002 में लकी अली और गौरी कार्निक गुरु शिष्य की भूमिका में संगीत की साधना करते नज़र आए। इस फिल्म के गाने आज भी गाए और जिए जाते हैं। इकबाल (Iqbal)- साल 2005 में आई फिल्म इकबाल एक कोच और प्लेयर के रिश्ते को दिखाती है, साथ ही दिखाती है इस बॉन्डिंग का कमाल। तारे ज़मीन पर (Taare Zameen Par)- एक शिक्षक किस तरह अपने कमजोर स्टूडेंट का हाथ थाम कर उसे कामयाबी के रास्ते पर ले जा सकता है, ये दिखाती है साल 2007 में आई दर्शील और आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर। थ्री इडियट्स (Three Idiots)- एक स्ट्रिक्ट टीचर, तीन स्टूडेंट्स के बीच की नोंकझोंक के साथ philosophy of life को दिखाती साल 2009 में आई ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही। पाठशाला (Pathshala)- साल 2012 में आई इस फिल्म में छात्रों के हक की लड़ाई लड़ते एक शिक्षक को दिखाया गया है। इंग्लिश- विंग्लिश (English-Vinglish) साल 2012 में आई श्रीदेवी की इस फिल्म में दिखाया गया कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। थोड़ी सी कोशिश से हम कुछ भी कर और सीख सकते हैं। हिचकी (Hichki) – ख़ुद परेशानी से जूझते हुए ऐसे स्टूडेन्ट्स पर भरोसा करके उन्हें कामयाब बनाने वाली टीचर की ये कहानी साल 2018 में आई और फैंस के दिल को छू गई। सुपर 30 (Super 30)- साल 2019 में आई फिल्म सुपर 30 बिहार के टीचर आनंद कुमार की ज़िंदगी पर बेस्ड है।