पिंक और थप्पड़ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू का आज हैप्पी बर्थडे है। तो आइए आज आपको तापसी की रील और रियल लाइफ के कुछ जानी, कुछ अनजानी बातें बताते हैं।
तापसी को बचपन से ही डांस का शौक था। जब वो चौथी क्लास में थीं, तब भरतनाट्यम सीखना शुरू किया जिसे सीखने में उन्हें 8 साल लगे। फिल्मों में आने से पहले तापसी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। उसके बाद मॉडलिंग जगत का हिस्सा बनीं। साल 2008 में उन्होंने पेंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। तापसी के पिता को उनका फिल्मों में काम करना पहले पसंद नहीं था। मां के सपोर्ट के साथ उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन पहली ही फ़िल्म में तापसी के अभिनय को देख कर उनके पिता भी उन्हें सपोर्ट करने लगे। तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगू फ़िल्म झमुंडी नादम से की। तापसी ने 2013 में फ़िल्म चश्मेबद्दूर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। शूजित सरकार की फ़िल्म पिंक ने तापसी को एक अलग पहचान दिलाई। बेबी, सांड की आंख, थप्पड़ जैसी फिल्मों में तापसी के काम को काफी सराहा गया। तापसी का निक नेम मैगी है। तापसी एक बेहतरीन स्क्वाश खिलाड़ी भी हैं। तापसी आजकल बैडमिंटन प्लेयर मैथियस बो को डेट कर रही हैं। हाल ही में कर्नाटक की एक गरीब मेधावी छात्रा को तापसी ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आईफोन गिफ्ट किया। इस छात्रा ने प्री यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। तापसी का फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है। तापसी को ढाबे का खाना और ठेले पर की पानी पूरी बहुत पसंद है। तापसी और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर कैट फाइट चलती रहती है। तापसी अब अपनी छोटी बहन शगुन पन्नू को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।