कोरोना से जंग लगातार जारी है, और इस बीच तमाम ऐसे चेहरे सामने आए हैं जो किसी न किसी तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। कोविड से ठीक हुए लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करके ये तमाम ज़िंदगियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पर इस बीच बहुत सारे लोग ऐसे भी जिन्होंने भले ही कोरोना से जंग जीत ली हो, लेकिन वो अपना प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकते। उन्हीं लोगों में से एक हैं सुपर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन।
मिलिंद सोमन कोरोना से ठीक हुए तो अपना प्लाज़्मा डोनेट करने पहुंचे लेकिन उन्हें उस वक्त निराश होना पड़ा जब उन्हें पता चला कि वे अपना प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकते। इस बात से दुखी मिलिंद सोमन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- जंगल में वापसी। मैं प्लाज़्मा डोनेट करने मुंबई गया था, लेकिन एंटी बॉडीज पूरी न हो पाने की वजह से प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर पाया। अभी तक भी प्लाज़्मा थैरेपी 100 फीसदी कारगर नहीं है। दरअसल लो एंटीबॉडी काउंट की वजह से मैं प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर पाया। लो एंटीबॉडी का मतलब कि मुझे माइल्ड सिम्पटम्स थे, मेरे शरीर में दूसरे इन्फेक्शन्स से लड़ने के लिए तो एंटीबॉडी पर्याप्त है लेकिन इतने ज्यादा एंटीबॉडीज नहीं हैं कि मैं किसी दूसरे की मदद कर पाऊं। इस बात से मुझे दुख हो रहा है।