कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से अपनी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की। इस दाैरान उन्हाेंने वाेटराें काे लुभाने के िलए सात बड़े ऐलान किए हैं। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस यूपी की सत्ता में आई तो कोरोना प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद के साथ 20 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यही नहीं, प्रियंका गांधी ने नया नारा गढ़ा। उन्होंने कह, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ और किसानों का पूरा कर्जा माफ।
लड़कियों के लिए मुफ्त ई-स्कूटी
बाराबंकी में प्रियंका गांधी ने कहा कि स्कूली लड़कियों के लिए मुफ्त ई-स्कूटी और मोबाइल फोन, कृषि ऋण माफी, गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 25,000 रुपये, सभी के लिए बिजली बिल आधा और कोविड काल के लंबित बिजली बिलों की पूर्ण माफी करने का वादा है।उन्होंने लखनऊ से बाराबंकी के रास्ते में तमरसेपुर गांव में खेतों में काम कर रहीं महिलाओं से भी मुलाकात की। इस दाैरान प्रियंका खेत में ही महिलाओं के बीच बैठ गईं।महिलाओं ने अपने हाथों से प्रियंका को जलेबी खिलाई।