ओलंपिक में दसवें दिन भारत
• स्टार शटलर पी वी सिंधु ब्रॉंज मेडल के लिए आज उतरेंगी मैदान में।
• पुरुष हॉकी टीम करेगी सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश।
• बॉक्सर सतीश कुमार को मिला मेडिकल क्लीयरेंस, आज खेलेंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबला।
1 अगस्त 2021 की अहम सुर्खियां
• यूपी- कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को योगी सरकार ने दी 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, साल 2020 में 14 और 2021 में 36 पत्रकारों की कोरोना से हुई थी मौत।
• यूपी- गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज, विंध्यवासिनी कॉरिडोर के शिलान्यास समेत करेंगे कई योजनाओं की शुरुआत।
• महाराष्ट्र- पुणे में जीका वायरस का पहला मामला, पचास साल की महिला मिली संक्रमित।
• विधानसभा चुनाव 2022- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर कर रही है ई रावण का इस्तेमाल।
• दिल्ली- पंद्रह अगस्त के मद्देनज़र लाल किले पर लगाया जा रहा है एंटी ड्रोन रडार सिस्टम, ड्रोन पर रखेगा पैनी नज़र।
• अयोध्या- सरयू का नदी का जलस्तर बढ़ा, मिट्टी ढहने से पांच घर डूबे।
• झारखंड- जामताड़ा में रांची से भागलपुर जा रही कार असंतुलित होकर नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक सुरक्षित।
• जम्मू- डोमा में दिखा संदिग्ध ड्रोन, स्थानीय युवक ने बनाया वीडियो।
• उत्तर और मध्य भारत में चार दिन तेज़ बारिश की संभावना- मौसम विभाग।
• पॉर्नोग्राफी केस- शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में उतरे हंसल मेहता, ट्विट किया- अगर आप साथ नहीं खड़े हो सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दें, गलत बातें भी न बनाएं।