बीते कल यानी इतिहास के पन्नों में 11 जून ने ख़ुद को कई घटनाओं के साथ दर्ज किया है जिनमें शामिल हैं-
- 1897- महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म।
- 1935- एडविन आर्मस्ट्रॉंग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया।
- 1964- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी अस्थियों की राख को देश भर में बिखेरा गया।
- 1987- मार्गरेट थैचर लगातार तीसरी बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनीं और ऐसा 160 सालों में पहली बार हुआ।
- 2010- अफ्रीका ने 19वें फुटबॉल विश्वकप की मेज़बानी की। पहली बार किसी अफ्रीकी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
एक नज़र 11 जून 2021 की सुर्खियों पर
- पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन आज।
- यूपी में सियासी सरगर्मियां तेज़, दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आज करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात।
- कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवज़ा देने संबंधी मांग की याचिका पर सुनवाई आज।
- जम्मू कश्मीर- बारामूला की नूरबाग कालोनी में लगी भीषण आग, बीस घर जले, एक घर में गैस रिसाव की वजह से लगी आग।
- मुंबई- दहिसर के शिवाजी नगर की लोखंडे चाल में तीन मकान ढहे, एक शख्स की मौत।
- नई दिल्ली- परमवीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज।
- जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही ODI और टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान, शिखर धवन को बनाया गया कप्तान।