• World Athletics U20 Championships- लंबी कूद में एथलीट शैली सिंह ने दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता रजत पदक, नैरोबी में मौजूदा चैंपियनशिप में भारत के नाम तीसरा पदक।
• लद्दाख- रुंबक गांव में बादल फटने से 17 लोग लापता, आईटीबीपी के जवानों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
• अफगानिस्तान- पंजशीर के लड़ाकों ने किया तीन सौ तालिबानी आतंकियों को मार गिराने का दावा।
• अफगानिस्तान- तालिबान ने लगाया स्क्रैप मेटल के हस्तक्षेप पर रोक।
• अलीगढ़- दिवंगत बीजेपी नेता कल्याण सिंह का आज अंतिम संस्कार।
• स्वर्गीय कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के दौरान विवाद, कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगे से ऊपर बीजेपी का झंडा रखने को लेकर टीएमसी, कांग्रेस ने जताई आपत्ति।
• जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात।
• पंजाब- कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइज़र मलविंदर सिंह माली ने कश्मीर पर दिए बयान के बाद खड़ा किया एक और हंगामा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर पोस्ट किया विवादित स्केच।
• पश्चिम बंगाल- टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का है आरोप, कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
• असम- बैंक लूटने का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया, पुलिस का दावा- पहले गोली बदमाशों की तरफ से चलायी गई, सीएम ने की तारीफ।
• यूपी- NHM में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यानी CHO के 797 पदों पर निकली वेकैंसी के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख, upnrhm.gov.in पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई।