मीराबाई चानू की बदौलत ओलंपिक में पदक, समेत अब तक की सुर्खियां

24 जुलाई 2021 की अहम ख़बरें | 24 July 2021 News Update

  • टोक्यो ओलंपिक-  टोक्यो ओलंपिक में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में रजत पदक हासिल किया है। इसी के साथ ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिए भारत का 21 वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है। मीराबाई चानू ने 2016 में रियो ओलंपिक के अपने खराब प्रदर्शन से भी पार पा लिया, जब वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकी थीं।
  • लद्दाख- पूर्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए ख़ास किस्म के पंद्रह हजार सैनिक तैनात, ड्रैगन को देंगे मुंहतोड़ जवाब।
  • नोएडा- ऑपरेशन मुसकान 4 के तहत 78 बच्चों को पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाया।
  • सागर धनखड़ हत्याकांड- सुशील कुमार का एक और करीबी गिरफ्तार।
  • झारखंड-  सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में तीन गिरफ्तार, कैश बरामद, जेएमएम ने लगाया बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप।
  • बिहार- सीएम नीतीश कुमार ने उठायी जातिगत जनगणना की मांग, केंद्र सरकार से विचार करने की अपील।
  • RBSE रिजल्ट- 12वीं के रिजल्ट घोषित, सबसे अधिक 99.97 फीसदी छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में पास।
  • ICSE, ICS रिजल्ट घोषित- 10वीं में 99.98 फीसदी और 12वीं में 99.76 फीसदी छात्र पास।
  • केरल- कोरोना के 18,531 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की गई जान।
  • गाज़ियाबाद- लोनी इलाके में मिला गर्भवती महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस। 
  • पॉर्नोग्राफी केस- पति राज कुंद्रा के बचाव में सामने आईं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- पॉर्न नहीं एरॉटिक फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *