• यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी। एनसीपी के महासचिव केके शर्मा ने किया दावा, अखिलेश यादव से जल्द ही सीटों पर फाइनल होगी बात।
• कर्नाटक की कमान संभालेंगे बसवराज बोम्मई, बतौर सीएम आज लेंगे शपथ, तीन डिप्टी सीएम की भी चर्चा।
• यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी बीएसपी, प्रतापगढ़ में आज करेगी ब्राह्मण सम्मेलन।
• गोवा में विधानसभा का मानसून सत्र आज से। तीन दिन तक चलेगा यह सत्र।
• कल्याण सिंह की हालत नाजुक, लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, 4 जुलाई को अस्पताल में हुए थे भर्ती।
• गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर।
• बिहार के सारण ज़िले के दरियापुर इलाके में मछली खाने से तीन की मौत, मरने वालों में पिता, बेटा और भतीजा शामिल।
• बिहार में अवैध खनन मामले को लेकर दो आईपीएस समेत 13 अधिकारी सस्पेंड। प्राथमिक जांच में पाई गई थी संलिप्तता।
• पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत।
• कुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन के लिए टला भारत- श्रीलंका T-20 मैच।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, कहा, पेगासस की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच
• गोरखपुर के हरपुर बुदहट में भाजपा नेता परशुराम शुक्ला की मां और तीन साल के एकलौते बेटे की कुदाल से काटकर हत्या, छत से पानी टपकने के विवाद को लेकर हुई वारदात