ओलंपिक में आज भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेगी। इसके लिए उसे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराना होगा।
दिल्ली कैंट इलाके में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला उलझता जा रहा है। पकड़े गए आरोपी जहां वाटर कूलर में करंट की वजह से बच्ची की मौत का दावा कर रहे हैं, वही परिजनों का दावा है कि बच्ची के साथ पहले गैंग रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
स्टार शटलर पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक से वापस आ चुकी हैं। दिल्ली में उनकी वापसी पर शानदार स्वागत हुआ है।
अरविंद केजरीवाल सरकार का दावा है कि अब मोहल्ला क्लीनिक में आयुर्वेदिक इलाज भी होगा। क्लीनिक में कोरोना के प्राकृतिक उपचार पर जोर दिया जाएगा।
यूपी में समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माफिया कह डाला है। आसिम ने यूपी सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति का मजाक उड़ाते हुए बच्चों को अल्लाह की देन बताया है।
यूपी के अयोध्या में रामलला मंदिर के शिलान्यास के कल एक साल पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अगस्त को ही राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। राम मंदिर भूमि पूजन के वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में अन्न महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया पेगासस जासूसी मामले से भागने का आरोप। दिया चैलेंज, अगर अमित शाह कल संसद आकर दिल्ली रेप केस पर बयान देते हैं तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा।
मेघालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ठेके में धांधली, सीबीआई ने मेघालय के साथ ही महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में की छापेमारी।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के मद्देनज़र बड़ी सभाएं करने से बचें।
उत्तराखंड में देहरादून समेत पहाड़ी ज़िलों में भारी बारिश की संभावना। तीन दिन का अलर्ट जारी।
पश्चिम बंगाल के हुगली में मानसून लेकर आया आफत, बाढ़ से बिगड़े हालात मगर लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं।
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज। जारी हो चुके हैं पोस्टर्स। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में अहम रोल में हैं वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता।
अफगानिस्तान में रक्षा मंत्री के आवास के बाहर धमाका, जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर में घुसे तालिबानी।
अमेरिका में रक्षा विभाग पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, घटना के बाद लगा लॉकडाउन।