मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें निम्न प्रमुख हैं—
- कोरोना से लड़ाई के लिए 23,123 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान।
- ज़िला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएंगी एक करोड़ दवाएं।
- 736 ज़िलों में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक यूनिट।
- अगले नौ महीने में राज्यों में दस हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज सिस्टम बनाया जाएगा।
- एक लाख करोड़ रुपए मंडी के ज़रिए किसानों तक पहुंचाए जाएंगे।
और अब एक नज़र 9 जुलाई 2021 की अहम ख़बरों पर
- जम्मू-कश्मीर में आज आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़। कुलगाम के रेडवानी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा।
- पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए कार धमाके के लिए पाक ने रॉ को ठहराया जिम्मेदार। भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) पर लगे आरोप को विदेश मंत्रालय ने बताया बकवास।
- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान संगठनों से प्रदर्शन खत्म और वार्ता शुरू करने की अपील की। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा, बात करना ठीक है लेकिन कोई शर्त न रखी जाए।
- दिल्ली- बाड़ा हिंदूराव इलाके में फायरिंग, दो को गोली मारी, एक की मौत।
- यूपी- पीलीभीत में ब्रिटिश फर्म एबी मौरी लाएगी 1100 करोड़ की ईस्ट (खमीर) परियोजना, पांच हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोज़गार, यूपीसीडा ने की 257 एकड़ भूमि आवंटित।
- यूपी— योगी 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस पर करेंगे नई जनसंख्या नीति की घोषणा, परिवार नियोजन पर रहेगा विशेष ध्यान।
- ओडिशा— जगन्नाथ रथ यात्रा अपने समय पर 12 जुलाई को निकाली जाएगी। कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रथ यात्रा केवल पुररी में निकलेगी।
- मध्य प्रदेश — संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, बच्चियों के साथ ज्यादती करने वाले को चौराहे पर देनी चाहिए सजा। जब अपराधी अपराध सरेआम करते हैं तो उन्हें सजा भी सबके सामने मिले।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा, कोविड से अब तक 40 लाख लोगों की मौत। इंडोनेशिया बना हॉटस्पॉट, एक महीने में मृत्यु दर दस गुना बढ़ गई।
- बिहार— लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ने मंत्री बनने के बाद कहा, रामविलास का राजनीतिक वारिस मैं हूं, चिराग केवल बेटा हैं।
- हैती में राष्ट्रपति जोवेनेल मौसे की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख। कहा— मौसे के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।