14 जून 2020, वो तारीख जब बॉलीवुड का एक चमकता सितारा जो लाखों दिलों में घर बना चुका था, उसे लेकर ख़बर आई कि वो अब इस दुनिया में नहीं है, उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत सिंह राजपूत जैसी हस्ती का सुसाइड कर लेना, एक ऐसी ख़बर थी जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ। लोग यही सोचते रह गए कि आखिर क्यों किया एक चमकते सितारे ने ऐसा।इसके बाद जांच चली और बॉलीवुड की रंगीन और चकाचौंध से भरी दुनिया का काला सच सबके सामने आने लगा। एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं। पर जो नहीं पता चला वो ये कि आखिर सुशांत ने मौत को गले क्यों लगाया? अगर हत्या हुई तो क्यों ? आज उनके जाने के एक साल बाद SSR के तमाम फैंस सोशल मीडिया के ज़रिए अपने स्टार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ, और क्यों हुआ। तमाम सवालों और अफसोस के बीच सभी अपनी अपनी तरह से SSR को याद कर रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सुशांत की याद में घर पर हवन करवाया।
एक नज़र 14 जून 2021 की सुर्खियों पर
- दिल्ली- अनलॉक-3 के तहत सभी मॉल, रेस्त्रा और दुकानें खुलीं, स्कूल कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद।
- NSDL ने अडानी ग्रुप में 43,500 करोड़ निवेश करने वाले तीन विदेशी फंड के अकाउंट किए फ्रीज, अडानी ग्रुप के शेयर तेज़ी से नीचे गिरे।
- चिराग पासवान की उनके चाचा से तनातनी के बीच पड़ी एलजेपी में दरार, पासुपति पारस पासवान समेत पांच सांसदों ने की बगावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर अलग से मान्यता देने की मांग, साथ ही जेडीयू में जाने के दिए संकेत।
- यूपी- मेरिट के आधार पर आएंगे इस बार बोर्ड के नतीजे, गाइडलाइन बनाने के सरकार ने जारी किए आदेश।
- लखनऊ- आज से दुकानदारों, ऑटो रिक्शा और बस ड्राइवरों का वैक्सीनेशन शुरु।
- 19 सितंबर से शुरु होगा IPL का सीज़न 14, यूएई में खेले जाएंगे सीज़न के बचे 31 मुकाबले।
- हैदराबाद- भारत बायोटेक कैंपस की सुरक्षा आज से CISF करेगी।