टीम इंडिया के दमदार प्लेयर रहे सुरेश रैना ने अपने 34वें जन्मदिन को कुछ अलग तरह से मनाने का फैसला किया है । उन्होंने आज के इस ख़ास मौके पर यूपी, जम्मू और एनसीआर के 34 स्कूलों को पीने का पानी और शौचालय मुहैया कराने का संकल्प लिया है। कुछ महीने पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने अपनी बेटी के नाम पर एक एनजीओ की शुरुआत की है जिसका नाम ग्रेसिया रैना फाउंडेशन है। इसके सहयोग से रैना ने इस महान काम को करने का फैसला किया है, जिसके ज़रिए करीब दस हजार स्कूली बच्चों को लाभ होगा। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि सुरेश रैना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के दूत भी हैं।
तो आइए आज के इस ख़ास मौके पर आपको बताते हैं सुरेश रैना से जुड़ी कुछ ख़ास बातें।
• सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद में हुआ।
• रैना ने 18 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला।
• 23 साल की उम्र में वे वन डे और टी 20 मैच में कप्तान बने।
• टी 20 के कप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का खिताब रैना के नाम है।
• टी 20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज़ हैं।
• 13 साल के करियर में रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
• आक्रामक बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया।