Ent. TOP 5 | रैप सॉन्ग ‘बम्बई में का बा’ ने मचाई धूम
मनोज बाजपेयी के रैप सॉन्ग ‘बम्बई में का बा’ ने आते ही मचाई धूम, तो फैंस बोले- गर्दा मचा देला हो भैया।

कंगना रनौत को लेकर फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने किया ट्विट, लिखा-लगता है कि कंगना महाराष्ट्र की अगली सीएम होंगी और जब ये होगा ऐसे में BOLLYWOODIANS को TIMBEKTOO में शिफ्ट होना पड़ेगा’।

कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आईं अंकिता लोखंडे, ‘Brave Heart.. Exorbitant Love and more power to you’ के कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर कर किया समर्थन। फिल्म मणिकर्णिका में दोनों एक साथ काम कर चुके हैं।

बीएमसी द्वारा ऑफिस तोड़े जाने के बाद बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- कैंडल मार्च ग्रुप और अवॉर्ड वापसी गैंग के पास है कोई जवाब।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेहद प्यारी सी तस्वीर की शेयर, फैंस के प्यार के साथ फोटो हुई वायरल।