अंगूरी भाभी का comeback | सही पकड़े हैं…

‘सही पकड़े हैं’ बोलने के उनके अंदाज़ ने हर घर में उनके लिए एक स्पेशल वाली जगह बना दी, इतनी स्पेशल की जब शो मेकर्स से अनबन की वजह से वो शो से बाहर हुईं तो कई दिनों तक शो की टीआरपी डाउन रही। इतना ही नहीं नई अंगूरी भाभी की एंट्री को भी उनके फैंस काफी दिन तक accept नहीं कर पाए थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं छोटे परदे की बड़ी अदाकारा शिल्पा शिंदे (Shilpa Shindey) की. जो एक बार फिर कमबैक के लिए तैयार हैं।
… तो आइए आपको बताते हैं शिल्पा शिंदे के सफर से जुड़े कुछ जानी कुछ अनजानी बातें।
Facebook Comments