India China standoff | भारत—चीन की सेनाएं पीछे हटीं

- पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच विवाद थमता नजर आ रहा है। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सेना के जवानों को हॉट स्प्रिंग और गोगरा में धीरे-धीरे कम करने का काम शुरू कर दिया गया है।
- कानपुर एनकाउंटर के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि एनकाउंटर के वक्त ऋचा दुबे पूरी वारदात अपने मोबाइल फोन में लाइव देख रही थी। विजय दुबे के घर का सीसीटीवी कैमरा उसकी पत्नी के मोबाइल से जुड़ा हुआ था।
- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आईसीएमआर ने देश के कई संस्थानों को इंसानों पर दवाओं के परीक्षण की अनुमति दी है। इसी क्रम में पटना AIIMS में भी कोवैक्सिन का ह्यूमैन ट्रायल शुरू होने वाला है। जानवरों पर सफल ट्रायल के बाद इस दवा का इंसानों पर परीक्षण किया जाएगा।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। मुख्यमंत्री की भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
- उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता क्रमशः 5, 3.4 और 3.2 रही। किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
- सीबीएसई ने अकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए स्कूल के सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया है। लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान को देखते हुए छात्रों से दबाव कम करने के लिए ऐसा किया गया है।
- गुरु राघवेंद्र बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एम. वासुदेव मइया कल शाम अपने घर के बाहर मृत पाए गए। यह बैंक इसी साल जनवरी में उस समय सुर्खियों में आया था जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू की थी और इस बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- कर्नाटक के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है। हालांकि अभी केंद्र के स्तर से ऐसी घोषणा नहीं की गई है।
- राजस्थान बोर्ड का 12वीं का परिणाम कल घोषित किया जाएगा। हालांकि कल सिर्फ साइंस स्ट्रीम का ही परिणाम आएगा।
- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के भदोही जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर कर दिया। कुख्यात दीपक उर्फ रवि पर 50 हजार रुपये का इनाम था। वह वाराणसी जेल से फरार हो गया था।
Facebook Comments