मिशन यूपी 2022 में जुटे योगी, एसीपी का डिमोशन, WTC में इंडिया की वापसी समेत 23 जून 2021 की अहम ख़बरें। NEWS UPDATE

  • उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे ऑनलाइन स्वरोजगार कार्यक्रम की शुरुआत।
  • मिशन यूपी 2022 को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कसी कमर, मैराथन मीटींग में दिया 300 पार का नारा।
  • दिल्ली- एसीपी संजीव कुमार का डिमोशन, बनाए गए इंसपेक्टर, दिल्ली दंगों के समय एसएचओ थे संजीव कुमार।
  • जम्मू- कश्मीर- शोपियां ज़िले के कनीपोरा इलाके में पुलिस इंसपेक्टर परवेज़ अहमद डार की आतंकियों ने की हत्या, राज्यपाल बोले- उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
  • जम्मू- कश्मीर- प्रधानमंत्री के साथ मीटींग से एक दिन पहले बढ़ी हलचल, परिसीमन आयोग आज करेगा बैठक, परिसीमन पर होगी चर्चा।
  • गुजरात- मत्स्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम रुपाणी पर लगाया मछुवारों तक आर्थिक मदद पहुंचाने में देरी का आरोप, बोले- गुजरात सरकार को नहीं है मछुवारों की परवाह।
  • झारखंड- छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, गलत ढंग से चयन का लगाया आरोप, हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन।
  • गोरखपुर- बीजेपी ने साधना सिंह का बनाया ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह की बहू साधना सिंह पहले भी रह चुकी हैं ज़िला पंचायत अध्यक्ष।
  • लखनऊ- पार्टी कर लौट रहे चार दोस्तों की कार फिसलकर नदी में गिरी, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद कार में सवार सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एक की मौत। 
  • ईरान का दावा- अमेरिका ने ईरानी वेबसाइट को किया सीज, कारणों की जानकारी नहीं।
  • टेस्ट चैंपियनशिप- रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी के आरोप में दो लोगों को स्टेडियम से किया गया बाहर।
  • WTC फाइनल- पांचवे दिन टीम इंडिया की मैच में दमदार वापसी, रिजर्व डे तय करेगा चैंपियन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *